
मुजफ्फरनगर। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक युवक ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल से युवती के परिजनों में हडकंप मच गया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर वायरल वीडियो के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि युवती का आरोपी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते दोनों के संबंध हो गए। इसी को लेकर युवक ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो बनाने के बाद युवक लगातार युवती को धमकी दे रहा था। सोमवार को युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवती परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। घटना की जानकारी देते हुए आरोपी युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि जिस युवक पर आरोप लगाया गया है वह पहले भी कई बार चर्चाओं में रह चुका है। मामला दो संप्रदाय के लोगों से जुडा होना बताया गया है। घटना के बारे में जब क्षेत्रीय दरोगा से जानकारी ली तो उनका कहना था कि वीडियो वायरल के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
धमाकेदार ख़बरें
