
सहारनपुर जनपद के चिलकाना में डंपर ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि युवक मजदूरी करके बाइक से घर वापस लौट रहा था।
थाना चिलकाना के गांव बहादरा निवासी विक्रम (27) पुत्र राम सिंह बृहस्पतिवार की देर शाम सहारनपुर सब्जी मंडी में मजदूरी करके बाइक से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही विक्रम गांव दमकड़ी के पास चिलकाना से सहारनपुर की तरफ जा रहा था तो तभी खनिज से भरे एक डंपर की चपेट में आ गया। डंपर द्वारा कुचले जाने से विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने विक्रम के पास से मिले मोबाइल से उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
थाना देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विक्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। विक्रम की तीन लड़की और एक लड़का है। बड़ी लड़की 13 वर्ष की है, जबकि सबसे छोटा लड़का चार वर्ष का है। विक्रम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। घर परिवार में कमाने वाला विक्रम के अलावा कोई अन्य नहीं है।
धमाकेदार ख़बरें
