
मुज़फरनागर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शामली रोड स्थित पिन्ना के पास राजवाहे पर इंडिको कार एवं बाइक की आमने सामने की भिडंत में पिन्ना निवासी पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के गाँव पिन्ना निवासी राकेश पुत्र महेंद्र (30) व वंश पुत्र राकेश (9) दोनों शहर मे किसी काम को करने के बाद वापस अपने निवास स्थान पर जा रहे थे। गाँव पिन्ना से पहले राजवाहे के पास सामने से तेज गति से आ रही दिल्ली नंबर इंडिको सीएस (DL 3C AX 5904) कार ने बाइक सवार दोनों युवको को उड़ा दिया एवं कार चालक मौके से फरार हो गया । मौके पर से रहागिरो ने दोनों घायलो को सरकारी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया । सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष नगर कोतवाली ने दोनों शवो को कब्जे मे लेकर परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया।
घटना की सूचना के बाद परिजनों मे हाहाकार मच गया। मर्तको के परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ नगर कोतवाली मे तहरीर देकर कार्य वाही करने की माँग की। गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की माँग व अज्ञात कार चालक की जल्द गिरफ्तारी की माँगो को लेकर घंटो हाइवे जाम रखा गया। हंगामा कर रहे परिजनों को एसडीएम ने मौके पर जाकर उनकी मांगों को जल्द पूरा करने के आश्वासन पर गुस्साए परिजनों को शांत किया। बता दे की परिवार में अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की दो नन्ही सी जान को छोड़ गया। परिवार का भरण पोषण का जरिया था मर्तक राकेश इस मंदी के दौर मे अपने परिवार को जीवन यापन के लिए बीच मझधार में छोड़ गया। मर्तक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति के हत्यारो को भी मौत की सजा दिलाने की जिला प्रशासन से माँग की
धमाकेदार ख़बरें
