खतौली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विरोध में भैंसी गांव में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों की पंचायत का आयोजन किया गया। भाजपा नेता राजू अहलावत ने कहा कि एमडीए गांव और किसान से दूर रहे। प्रत्येक गांव में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी एमडीए की कार्रवाई का विरोध करेगी।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू हो गया है। रविवार को गांव भैंसी में किसान नेता राजू अहलावत के आवास पर एमडीए के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर नंगली, मुबारिकपुर, तिगाई, सठेड़ी, सरधन, फुलत, भैंसी के ग्रामीणों की पंचायत हुई। वक्ताओं ने कहा कि जब प्राॅपर्टी डीलर जमीन पर निशानदेही करता है तो एमडीए के अधिकारी उनसे साठगांठ कर लेते हैं, मगर जब गरीब आम आदमी 50 या 100 वर्ग गज भूमि में मकान बनाना शुरू करता है तो एमडीए के कर्मचारी वहां पहुंच कर गरीब लोगों का उत्पीडन करने लगते हैं। एमडीए दो प्रतिशत विकास शुल्क लेता है, मगर उसको गांव के विकास में खर्च नहीं किया जाता है।
waaएमडीए के किसी भी कर्मचारी को गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा। पहले वसूले गए दो प्रतिशत विकास शुल्क को गांव के विकास में खर्च किया जाए। इसके बाद ही गांव में घुसे। पंचायत में चेतावनी दी गई कि यदि एमडीए का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गांव में घुसा तो वह उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी। एमडीए की कार्रवाई को रोकने के लिए प्रत्येक गांव में कमेटी का गठन किया गया है। सभी ग्रामीण मिल कर एमडीए की कार्रवाई का विरोध करेंगे।
पंचायत में डाॅ. संजीव, संदीप राजपूत, मनोज राजपूत, बिटटू, राजेश ठाकुर, यशपाल प्रधान, सुरेंद्र, राजेंद्र, राजेश, दिनेश, अक्षय, प्रताप सिंह, आदेश, सुभाष, अतर सिंह, दीपक, अमित, पूर्व प्रधान सुनील आदि उपस्थित रहे।