शामली। जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में कथित तौर पर पुलिस ने दबिश के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोग हाईवे पर जाम लगाने पर अड़े हैं। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एलम कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मृतक व्यक्ति की पुत्री पूजा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रविवार दोपहर को वह जब घर से बाहर आई तो कुछ पुलिस वाले डंडों से उसके पिता ओमबीर के साथ मारपीट कर रहे थे। उसने अपने परिजनों को आवाज लगाई। परिजन आंगन में पहुंचे तब तक पुलिस वाले वहां से जा चुके थे। उसने पिता के पास जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा कर दिया। बताया गया कि आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे के लोग दिल्ली हाईवे पर जमा हो गए। उन्होंने हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। जानकारी मिलते ही सीओ कैराना जितेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ जितेंद्र कुमार का कहना कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल परिजन व अन्य स्थानीय लोग हाईवे पर ही डटे हुए हैं, उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि 35 वर्षीय ओमबीर पुत्र पीतम किसी मामले में वांछित नहीं था। पुलिस उसके घर दबिश देने क्यों पहुंची इस बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दबिश के दौरान ओमबीर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर पर जमा है। भीड़ में मौजूद लोग एलम चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं। एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि इस मामले की जांच कराई कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कारवाई की जाएगी।