सहारनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बाद छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पांच हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। मां शाकंभरी देवी और मां बाला सुंदरी की धरती सहारनपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में होगी।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं। जनसभा के दौरान ड्रोन कैमरों से पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगहबानी करेगी। इसके साथ ही नौ फ्लाइजोन रहेगा। कोई भी हेलिकॉप्टर और विमान जिले के ऊपर से होकर नहीं गुजरेगा।
वहीं, मंगलवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जनसभा स्थल पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। उधर, भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी जनसभा को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई दिग्गज नेता भी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर बुधवार या बृहस्पतिवार को एसपीजी के अधिकारी और जवान सहारनपुर पहुंच जाएंगे, जो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ भी मंथन करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दौरान तीन घेरे बनेंगे। एक घेरा एसपीजी, दूसरा पुलिस और तीसरा पीएसी का रहेगा। वहीं, खुफिया विभाग की टीमें भी सतर्क रहेंगी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 50 राजपत्रित अधिकारी, 100 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1500 पुरुष और महिला कांस्टेबल। पांच कंपनी पीएसी सहित के अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने को प्लान तैयार किया जा रहा है। कहीं भी जाम न लगे, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस तैनात रहेगी।
छह अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर एसपीजी ने मंगलवार शाम सहारनपुर में डेरा डाल दिया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। एसपीजी ने सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ भी वार्ता की। हेलीपैड रैली स्थल के सामने रोड के दूसरी तरफ बनाया जाएगा।
वहां पर भी सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर वहां उतरेगा, जिसके बाद उनका काफिला कार के माध्यम से रैली स्थल तक पहुंचेगा। सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त रहेगा। एसपीजी के अलावा कई लेयर में सुरक्षा रहेगा। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। भाजपा क्षेत्रीय मीडिया सह संयोजक गौरव गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री राधा स्वामी सत्संग भवन में होने वाली जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े दस पहुंचेंगे।