शामली। एक व्यक्ति से ठग ने व्हाटसएप से वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर छह लाख 73 हजार रुपये ठगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

शहर निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें बताया कि उसके मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो कॉल की रिकार्डिंग व्हाट्सएप पर रिकॉर्ड कर ली थी। जिसके बाद ठग ने उससे 6 लाख 73 हजार रुपये फर्जी यूट्यूब अधिकारी बनकर ठग लिए। शिकायत के बाद जांच साइबर क्राइम सेल शामली को सौंपी गई। जांच के दौरान वादी से ठगे गए रुपये के संबंध में बैंक के लेनदेन की जानकारी की गई तो पाया कि कई खातों का इस्तेमाल कर धोखाधडी की गई है, जिसकी केवाईसी से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर साइबर सेल शामली व थाना बाबरी पुलिस द्वारा थाना कामा क्षेत्र जनपद भरतपुर राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी शौकीन निवासी ग्राम सबलगढ थाना जुरहेरा जनपद भरतपुर राजस्थान ने बताया कि वह और उसका भाई काफी दिन से धोखाधड़ी का कार्य कर रहे है। पुलिस ने उससे 50 हजार रुपये की धनराशि भी बरामद की है और उसको जेल भेज दिया।