मुजफ्फरनगर। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व लड़कीयो के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए के पुलिस द्वारा मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया और दो दर्जन से अधिक मनचलों को कुछ देर के लिए हवालात की हवा खिलाई। जिसको लेकर कस्बे में हड़कंप मच गया।
बुधवार को पुलिस ने स्कूल के समय छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की होने वाली घटना के प्रति पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में थाना प्रभारी दिनेश चिकारा ने सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ कस्बे के अलग-अलग मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में पडने वाले मुख्य चौराहे व स्कूल के आसपास खड़े लगभग दो दर्जन से अधिक युवको को पुलिस ने पकड़ा और कुछ देर के लिए हालात की हवा खिलाई।उनके परिजनों को बुलाकर नसीहत करते हुए उन्हें छोड़ दिया तथा भविष्य में कहीं भी खड़े पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। काफी समय से पुलिस को कस्बे में जगह-जगह युवको के खड़े होने की सूचना मिल रही थी जिस पर आज पुलिस ने सिविल ड्रेस में मनचले युवको को सबक सिखाने के इरादे से महिला व पुरुष कांस्टेबल को सिविल ड्रेस में चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान की क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की सराहना की वहीं कस्बे वासियों ने पुलिस से मांग करते हुए कहा की धार्मिक स्थलों एवं छुट्टी होने के बाद शाम के समय सरकारी कार्यालय के आसपास भी पुलिस को इसी प्रकार का अभियान चलाना चाहिए क्योंकि कस्बे में शाम के समय कुछ असामाजिक तत्व तथा युवक खुले में शराब आदि का सेवन करते हैं जिसके कारण धार्मिक स्थलों के आसपास जाने वाले लोगों खासकर महिलाओं को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंस्पेक्टर दिनेश चिकारा ने बताया कि कस्बे में काफी समय से स्कूल के समय कुछ युवकों के खड़े होने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर आज सादे कपड़ों में पुलिस टीम के द्वारा कुछ युवकों नसीहत करते हुए उनके परिवार को बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया गया। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस प्रकार कहीं घूमते या चौराहों पर खड़े मिले तो कार्रवाई की जाएगी ।