मुजफ्फरनगर। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव को बिगुल बज गया है। प्रथम चरण में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर चुनाव होगा। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट में नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। यहां बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। वाहनों का प्रवेश भी रोका जाएगा।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट में डीएम के न्यायालय में होगी। 20 मार्च से होने वाले नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी। कलक्ट्रेट को बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है। प्रत्याशी मुख्य मार्ग से कचहरी में प्रवेश करेंगे। कचहरी के मुख्य गेट से नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी और प्रस्तावक ही अंदर जाएंगे। नामांकन के दौरान कचहरी में नामांकन स्थल को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा। यहां कई स्तर पर पुलिस का घेरा रहेगा।
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप निरंतर नामांकन स्थल का निरीक्षण करेंगे। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कलक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस तरह की व्यवस्था रहेगी कि आम आदमी को भी कोई परेशानी न हो और नामांकन स्थल को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएग। बैरिकेडिंग आदि लगाने का कार्य रात में ही पूरा कर लिया जाएगा।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी को 25 हजार रुपये जमानत राशि देनी होगी। राजनीतिक दल के व्यक्ति को एक प्रस्तावक देना होगा। निर्दलीय प्रत्याशी को दस प्रस्तावक देने होंगे।