मुजफ्फरनगर। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के ताऊ और कदीमी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रघुनंदन स्वरूप का आज दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया। काली नदी श्मशान घाट पर उनका दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया।
स्व.रघुनंदन स्वरूप पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बड़े भाई और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के ताऊ थे। दिल्ली में उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में ले जाया गया था। वहां उपचार के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन परिवार रघुनंदन स्वरूप जी की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। दो माह पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी का निधन हो गया था।
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर में पूर्व मंत्री सहित रालोद व कांग्रेसी नेता गिरफ्तार!, कईं जगह जाम, जमकर हंगामा, देखें वीडियो ओर तस्वीरें, पढें पूरी अपडेट https://t.co/QQ5w5wW4J7 @RLDparty @jayantrld #FarmersProtest #BharatBandh #muzaffarnagar
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 8, 2020