लखनऊ. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में एंट्री हो चुकी है। यात्रा एक हफ्ते के अल्‍पविराम के बाद दिल्‍ली से श्रीनगर के लिए निकली है। इस दौरान गाजियाबाद में यात्रा में प्रियंका गांधी भी पहुंचीं। उन्‍होंने मंच से अपने भाई राहुल के समर्थन में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका ने कहा-‘राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। अदानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे।’

इसके पहले दिल्‍ली से यात्रा के निकलने पर रास्‍ते में जगह-जगह रूट डायवर्जन दिखा। यात्रा में भारी भीड़ जुटने की सम्‍भावना के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी। इस समय यूपी के विभिन्‍न जिलों में शीतलहर पड़ रही है। ज्‍यादातर जिलों में सात दिसम्‍बर के लिए स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में एक बार फिर राहुल गांधी टीशर्ट में ही नज़र आ रहे हैं जबकि यात्रा में अन्‍य कांग्रेसी नेता गर्म कपड़ों में दिख रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों सर्दी में टीशर्ट में यात्रा निकालने पर उठे सवालों के जवाब में राहुल ने कहा था कि उनके टीशर्ट से कुछ लोगों को दिक्‍कत क्‍यों है? उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें सर्दी से डर नहीं लगता।

दिल्‍ली से गाजियाबाद के रास्‍ते में राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संया में लोग नज़र आए। लोनी में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी शाम करीब 6 बजे बागपत के मवी कलां पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 4 जनवरी को बागपत, सरूरपुर, बड़ौत, किसनपुर बराल होते हुए शामली में प्रवेश करेगी। बड़ौत में भी राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा एडीजी राजीव सब्बरवाल और आईजी प्रवीण कुमार ने खुद संभाल रखा है।

कांग्रेस की ओर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को यात्रा में शामिल होने का न्यौता भेजा गया है। अखिलेश ने धन्यवाद देते हुए यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी हैं जबकि जयंत ने अभी जवाब नहीं दिया है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बताया कि जयंत चौधरी बाहर हैं। हालाकि भाकियू समेत कई संगठनों ने यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि राकेश टिकैत खुद यात्रा में शामिल होंगे।