
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली क्षेत्र में आज दोपहर उप जिलाधिकारी खतौली ने बाट माप निरीक्षक व पूर्ति निरीक्षक खतौली के साथ एक पेट्रोप पंप का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी खतौली अपूर्वा यादव की अध्यक्षता में बाट माप निरीक्षक व पूर्ति निरीक्षक खतौली द्वारा त्रिवेणी इंजिनि यरिंग पेट्रोल पम्प लाडपुर तहसील खतौली का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा पैट्रोल पम्प के संचालक को पैट्रोल व डीजल की गुणवत्ता व घटतौली के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उपजिलाधिकारी खतौली की मौजूदगी में टीम द्वारा पैट्रोल व डीजल को अपने सामने मापक यंत्र में देखा गया साथ ही उनके द्वारा गुणवत्ता व मापक यंत्रो की भी जांच की गयी।
निरीक्षण के दौरान पैट्रोल पम्प पर मौजूद ग्राहको से पैट्रोल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। उपजिलाधिकारी द्वारा पैट्रोल पंम्प के संचालक को रोजाना ग्राहको को गुणवत्तापूर्ण व सही माप कर पैट्रोल व डीजल दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
धमाकेदार ख़बरें
