मेरठ। जनपद में नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान होटल के दो कमरों में युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिले। पुलिस आरोपियों को अपने साथ थाने ले आई, जहां पर उनसे पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा इस संबंध में होटल मालिक से भी पूछताछ की गई है।
मेरठ के एनएच 58 हाईवे स्थित एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को मौके से आधा दर्जन युवक युवतियां होटल के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं होटल मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। खबरों के अनुसार ब्रह्मपुरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एचटीयू व टीपीनगर पुलिस टीम द्वारा एनएच 58 हाईवे स्थित होटल ग्रीन पैलेस में छापा मारकर तीन युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि एचटीयू को होटल में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी जिसके बाद थानाक्षेत्र की पुलिस टीम के साथ मिलकर होटल पर छापेमारी की गई। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय के नेतृत्व में एएचटीयू व टीपी नगर पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान दो कमरों में तीन युवतियां और एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े।पुलिस पकड़े गए युवक युवतियों को पुलिस वाहन में लेकर थाने पहुंची। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। होटल मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
मेरठ में होटल से आ रही आवाजों ने पडौसियों को कर दिया बेचैन, नजारा देख पुलिस भी शरमाई, ऐसे हाल में मिले लडके-लडकियां, देखें तस्वीरें https://t.co/CTADQ50pSU
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 31, 2020