ग़ज़ियाबाद।  लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराये के मकान में 16 वर्षीय नाबालिग परिवार के साथ रहती है। बुधवार को परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए थे। नाबालिग के पड़ोस में एक 23 वर्षीय युवक भी किराये पर रहता है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने घर में अकेला पाकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे धमकी दी।

परिजन जब घर पहुंचे तो नाबालिग ने उन्हें सारी बातें बता दीं। कार्यवाहक एसीपी विवेक सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया है। बुधवार को परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई