मुज़फ्फरनगर। जहरीले पदार्थ के सेवन से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के समसो गांव निवासी परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। घर पर 20 वर्षीय युवती अकेली थी। इसी बीच युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। दोपहर में पुरकाजी अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। कोतवाल ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेजने की कार्यवाही कराई जा रही है।