मुज़फ्फरनगर। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुढाना विधानसभा क्षेत्र में हुई विकास की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बुढाना में सबसे पहले जिले में सरकारी स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगा है।
विधायक उमेश मलिक ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन गैस को लेकर मची मारामारी को देखते हुए बुढ़ाना सीएचसी के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट स्वीकृत कराया था। शनिवार को विधायक ने ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ठाकुर रामनाथ, चेयरमैन परमेश सैनी, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा उकावली, हिमांशु संगल, अभिषेक संगल, सीएचसी प्रभारी डाक्टर अन्नू चौधरी, डाक्टर विक्रांत, डाक्टर लविश, आदि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि इससे अब सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की देखरेख में आक्सीजन उपलब्ध रहेगी।