
मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने वाली बहनों के लिए रोडवेज विभाग ने व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है। जनपद से मुख्य रुटों पर जाने वाली बसों के दो- दो फेरे बढाए गए है। शासन के निर्देश पर मंगलवार रात्रि 12 बजे से बहनों के लिए 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे से यात्रा फ्री रहेगी। बहनों को कोई दिक्कत न हो इसके अलावा रोडवेज विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है।
रक्षाबंधन, भैयादूज के त्यौहार को लेकर रोडवेज विभाग पर सबसे अधिक दबाव रहता है। यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर बसों की मारामारी मची रहती है। ऐसे में विभाग पहले ही अपनी तैयारी कर लेता है। विभाग हरसम्भव प्रयास करता है कि यात्रियों को यात्रा की किसी तरह की दिक्कत न हो। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर भी राखी बांधने जाने वाले बहनों की संख्या काफी बढ जाती है। ऐसे में विभाग बसों के फेरे बढा देता है। डिपो प्रभारी राजकुमार तोमर का कहना है कि मुजफ्फरनगर जनपद से मेरठ, सहारनपुर, दिल्ली, बिजनौर मुरादाबाद, कांधला बडौत, बुढाना शामली कैराना पानीपत रुटों पर बसों के दो दो फेरे बढाए गए है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर बहनों के लिए मंगलवार रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे से यात्रा फ्री रहेगी। मशीन से उनका टिकट तो बनेगा, लेकिन टिकट पर सफर का मुल्य शुन्य लिखा आएगा।
धमाकेदार ख़बरें
