
नई दिल्ली. एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीराज का तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आखिरी और निर्णायक वनडे में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. दूसरे वनडे मैच हारने के बाद कहा जा रहा था कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. लेकिन रोहित ने सभी को चौंकाते हुए पिछले वनडे मैच में जो खिलाड़ी खेले थे, वो ही इस मैच में भी खेल रहे हैं.
टॉस के समय रोहित ने कहा, ‘हम पहले फील्डिंग करना चाह रहे थे. यह एक महत्वपूर्ण खेल है और निर्णायक हमेशा दिलचस्प होते हैं. हमारे लिए वापसी करना और दबाव में कुछ अच्छी क्रिकेट खेलना एक चुनौती है. उम्मीद है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और आप हमेशा अपनी टीम को ऐसे मुकाबले में टेस्ट करते हैं. हम एक ही टीम से खेल रहे हैं. हम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के बारे में सोच रहे थे लेकिन यहां के हालात स्पिनरों के अनुकूल हैं इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ उतरेंगे.’
टॉस जीतने के बाद कप्तान स्मिथ ने कहा, हमने बल्लेबाजी चुनी है, काफ़ी सूखी सतह लगती है, यहाँ काफ़ी गर्म है. इस सतह पर एक अच्छा टोटल लगाने की कोशिश करेंगे. हमने वनडे में अच्छा क्रिकेट खेला है. और निर्णायक में यह रोमांचक होने वाला है. यहां की पिच सूखी है, इसलिए एश्टन एगर आजका मैच खेल रहे हैं. डेविड वार्नर को कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किया गया है. कैमरून थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, इसलिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं.
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (w), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
धमाकेदार ख़बरें
