मुजफ्फरनगर। शहर में सफाई व्यवस्था के लिए प्राइवेट सेक्टर की कंपनी आर.के. कंस्ट्रक्शन के साथ बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाले वाल्मीकि समाज के महिला और पुरुषों ने आज अपने बच्चों को साथ लेकर शिव चौक पर जाम लगाकर भारी हंगामा किया। इन लोगों ने पालिका प्रशासन पर मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाते हुए पालिका प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर भी रोष जताया। शिव चौक पर जाम लगने के कारण यहां यातायात व्यवस्था ठप हो गयी और पुलिस कर्मियों को यातायात सुचारू करने के लिए जूझना पड़ा।
शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर द्वारा प्राइवेट सैक्टर की कंपनी आर.के. कंस्ट्रक्शन से एग्रीमेंट किया गया था। कंपनी ने शहर में सफाई कार्य के लिए महिला और पुरुष कर्मचारियों को रखा। कंपनी द्वारा एक महीने तक शहर में इनसे कार्य कराया गया और पालिका की शर्तों का पालन नहीं होने पर कंपनी से करार खत्म हो गया। कंपनी एक महीने बाद ही यहां से कामकाज छोड़ चली गयी थी। इन कर्मचारियों को कंपनी की ओर से वेतन नहीं दिया गया था। कंपनी के साथ काम करने वाले कर्मचारी तीन महीने का वेतन बताते हुए आंदोलन कर रहे हैं। 10 नवम्बर को पालिका सभाकक्ष में बोर्ड मीटिंग के दौरान ये कर्मचारी अंदर पहुंच गये थे और भारी हंगामा किया था। इन कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष सहित पूरे सदर को करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा था। इस मामले में कार्यवाहक ईओ एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी ने गुरू निवासी धर्मपुरी, विजय निवासी केशवपुरी और 60 अन्य सफाई कर्मचारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी को लेकर आज फिर से यह सफाई कर्मचारी परिवार सहित सड़क पर उतरे नजर आये। इन लोगों ने शिव चौक पर पहुंचकर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और नारेबाजी की। इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गयी। पालिका प्रशासन का कहना है कि इन कर्मचारियों का कोई वेतन पालिका पर नहीं है। उधर सफाईकर्मियों का कहना है कि वह अपना दो साल से रुका हुआ वेतन मांगने गए थे। पालिका प्रशासन उन्हें वेतन देने के बजाए अब रिपोर्ट दर्ज करा रहा है। इन लोगों ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट को वापस लेने और वेतन दिलाने की मांग की है।
मुजफ्फरनगर के शुरू हुआ वोट बनाने का अभियान
मुजफ्फरनगर। जनपद में मतदाता सुचियों का शु(किरण करने के साथ ही मतदाता पंजीकरण के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का विधिवत आगाज किया। यह अभियान 15 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। इसको लेकर बीएलओ घर घर जाकर वोट बनवाने का काम करेंगे। बीएलओ को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने सम्बोधित करते हुए निष्पक्षता के साथ मतदाता सूचियों का शु(किरण कराने के लिए अभियान में जुटने के लिए निर्देशित किया।
मंगलवार को सरकूलर रोड स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदाता पंजीकरण अभियान का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डीएम ने बीएलओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान निष्पक्षता के साथ काम किया जाये। घर-घर जाकर मतदाताओं का सूचियों के साथ मिलान किया जाना आवश्यक है, ताकि विवाद की स्थिति न बन पाये। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। इसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नये मतदाताओं का सूची में पंजीकरण करने के साथ ही अन्य प्रपत्रों के अनुसार नाम हटाने, परिवर्तन करने और जोड़ने का काम भी किया जायेगा। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जनपद में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ है। इसमें इस बार विशेष अभियान में शनिवार के दिन को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 22 नवम्बर रविवार, 28 नवम्बर शनिवार, 05 दिसम्बर शनिवार और 13 दिसम्बर रविवार को विशेष अभियान दिवस तय किये गये हैं। इस दिन क्षेत्र में सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे और मतदाता पंजीकरण के साथ ही अन्य कार्य निपटायेंगे। 15 दिसम्बर तक मतदाता सूची सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अभियान के दौरान 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे नौजवानों को मतदाता के रूप में सूचीब( करने का काम भी किया जायेगा। उन्होंने पहली बार मतदाता बन रहे युवाओं को फार्म 6 भरकर बीएलओ को देना होगा। किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म 6 क भरकर देना होगा।