मुजफ्फरनगर। जनपद में सपा कार्यालय पर नेताजी सुभाषचन्द बोस जयंती पर उनको नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनको नमन करते हुए कहा कि विश्व मे नेताजी के नाम से लोकप्रिय हुए आजाद हिंद फौज खड़ी करके देश की आजादी का बिगुल बजाने वाले सुभाषचन्द बोस जी के दृढ़ संकल्प के आगे अंग्रेजी सरकार कांप उठी थी सुभाषचन्द बोस जी ने देश की आजादी के साथ सबसे मजबूत भारत देश को बनाने का सपना देखा था उन्होंने ही देश की आजादी की लड़ाई में देश की जनता को यह नारा देकर “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ के जरिये पूरे दुनिया को भारत कीआजादी की नई क्रांति की लहर से हिला दिया था सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने नेताजी सुभाषचन्द बोस के देश की आजादी के लिए उनके ऐतिहासिक संग्राम पर बोलते हुए उनको नमन किया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडबोकेट सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी जिलाध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग सतीश गुर्जर सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी श्रीमती जेबा बबली ब्लॉक अध्य्क्ष बघरा वीरेंद्र तेजियांन सावन कुमार एडवोकेट मीर हसन चेयरमैन धर्मेन्द्र कुमार पवन बंसल तारिक त्यागी एडबोकेट डॉ काजी खुर्रम सलमान त्यागी संजीव लाम्बा आदि मौजूद रहे।

 

 

मुजफ्फरनगर में शिवसैनिकों ने सुभाष-ठाकरे जयंती पर निकाला जुलूस
मुजफ्फरनगर। शिवसेना मुजफ्फरनगर इकाई ने आज संपर्क कार्यालय महावीर चैक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। इस दौरान एक जुलूस महावीर चैक से टाऊन हॉल तक निकाला गया, जहां पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा को समस्त शिवसैनिको द्वारा माल्यार्पण किया गया।

इसके उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट प्रशांत ने की और संचालन डॉ पुनीत सिंघल ने किया। सभी वक्ताओं ने बाला साहब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी शिव सैनिकों को उनके पद चरणों पर चलने का आह्वान किया।

बैठक में शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल जिला प्रमुख जल सिंह वर्मा जिला उपप्रमुख सूरत सिटी जिला प्रमुख राजीव गर्ग समाजसेवी जयवीर, राजीव, नवीन कश्यप, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला महासचिव मनीष बालियान, जिला महासचिव साकेत कश्यप संगठन मंत्री अनिल कल सानिया मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा तहसील खतौली ब्लाक प्रमुख शालू कश्यप जिला सचिव रूपराम कश्यप जिला प्रमुख युवा रोबिन पाल जिला प्रमुख विद्यार्थी सेना विशाल त्यागी नगर प्रमुख संदीप ठाकुर जिला सचिव बंटी शर्मा राधेश्याम कश्यप अमित राजपूत अंकुर कश्यप मोहित राजू काला कश्यप मनीष कश्यप अनिल कलसानिया मीडिया प्रभारी कोषाध्यक्ष आदि सैकड़ों शिवसैनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

बच्चो के घरों पर जाकर किताबें देगे शिक्षक
मुजफ्फरनगर। खंड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश शर्मा ने आज न्याय पंचायत लछेडा के कई स्कूलों का निरीक्षण किया । बाद में न्याय पंचायत के गांव मंन्धेडा में शिक्षक संकुल गोष्ठी में भाग लेते हुए योगेश शर्मा कहा कि शिक्षक प्रेरणा योजना पर विशेष ध्यान दें और स्कूलों में अब गणित किट भी सभी को दी जा रही है। किट से गणित पढ़ाने में बच्चो को विशेष लाभ रहेगा साथ ही विद्यालयों के जो पुस्तकालय हैं उनकी किताबें शिक्षक घर घर जाकर बच्चों को जारी कर दें इनका लाभ भी बच्चे स्कूल बंद की स्थिति में घर पर ही उठाएंगे।


खंड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा आज सबसे पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमली पहुंचे और वहां के कामकाज की तारीफ की यहां अध्यापकों ने हर कक्षा में एलईडी टीवी लगाकर इंटरनेट से जोड़ दिया है । वही बच्चो के लिए मल्टीपल हैडवाष को देखा अन्य कार्यों के यहां तारीफ की इसके बाद उन्होंने लछेडा के स्कूल को देखा वहा सभी कुछ ठीक-ठाक पाया बाद में सभी शिक्षकों की संकुल शिक्षक गोष्टी मंधेडा गांव में आयोजित की गई जिसमें प्रेरणा मिषन लक्ष्य सूची के बारे में विस्तार से बताया ।


शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि इस समय विद्यालय के पुस्तकालय में जो किताबें हैं उनका भी सदुपयोग किया जाए और शिक्षक घर-घर जाकर पुस्तकालय की किताबें बच्चों को देदे और मोहल्ला पाठशाला, ऑनलाइन क्लास ,ऑफलाइन क्लास को सुचारू रूप से चलाते रहें सभी योजनाओ पर फोकस रखे। इस दौरान एआरपी संगीता त्यागी ,दिवाकर शर्मा ,दीपा सिंगल, संजय गर्ग डॉ संजीव कुमार सीमली, गजेंद्र, किरणपाल, रूप कला, अंजू, हरेंद्र मलिक, अखिलेश कुमार संजय ष्षर्मा, स्नेहा, रिमजिम आदि ने गोष्ठी में भाग लेकर अपने विधालयो की प्रगति बताकर अपने लेसन प्लान प्रस्तुत किए और प्रेरणा मिशन की प्रगति बताई कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार ने किया।