गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी के बंथला फाटक के पास गुरुवार रात स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक अस्पताल के बाहर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अस्पताल के स्टाफ ने सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।
बंथला बंद फाटक के पास श्री सर्वोदय नर्सिंग होम है। आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात अस्पताल बंद था। अस्पताल के बाहर एक स्कूटी आकर रुकी। स्कूटी पर दो लोग बैठे हुए थे। दोनों के पास हथियार थे। दोनों ने अस्पताल की तरफ हथियार करके फायरिंग की। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी के मौके से फरार हो गए।
इसके बाद अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। लोनी एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि घटना देर रात की है। लेकिन पीड़ित ने पुलिस को सुबह इसकी सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।