
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट ने शहर के आर्यपुरी में स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण करते हुए वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। मंगलवार को एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट आर्यपुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी ली और निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा निर्माणाधीन राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण जेल अधीक्षक एके सक्सेना, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बीना शर्मा के साथ किया। सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ अवशेष कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
धमाकेदार ख़बरें
