
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बागोवाली में खुली बैठक में मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिये और ग्रामीणों को समाधान का भरोसा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिये। मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा बागोवाली ग्राम में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय परिसर में खुली बैठक की अध्यक्षता की। यहां पर डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकार ;विरासतद्ध खतौनी में दर्ज किये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज ग्राम बागोवाली में खुली बैठक कर ग्रामवासियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
इस खुली बैठक के दौरान उन्होंने मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज करने के अभियान के सम्बंध में ग्रामीणों को जानकारी दी और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम सदर दीपक कुमार को निर्देश दिये कि गांव के विरासत के प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाये। इसके साथ ही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने राजस्व टीम के साथ भोपा रोड पर दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन किया। इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रशासक के हाथों में आई ग्राम पंचायतों की कमान
मुजफ्फरनगर। ग्रामों में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही विकास की जिम्मेदारी अब प्रशासकों पर आ गयी है। जनपद में शासनादेश के अनुसार सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ) को जिलाधिकारी ने प्रशासक बनाकर कार्यभार सौंपने के लिए आदेश जारी कर दिया है। 25 दिसम्बर 2020 को ग्राम पंचायतों में प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही प्रधानों का दौर समाप्त हो गया है। अगली ग्राम पंचायत का गठन होने तक अब ग्रामों में विकास कार्यों को सुचारू रखने की जिम्मेदारी प्रशासक की रहेगी। इसके लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद में सभी नौ ब्लॉक में एडीओ स्तर के अधिकारियों को प्रशासनिक नामित कर दिया है। इनमें एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार को बघरा, एडीओ पंचायत योगेश्वर दत्त त्यागी खतौली, एडीओ पंचायत मुकुटराज जानसठ और एडीओ पंचायत चन्द्र प्रकाश शर्मा मोरना ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा एडीओ आईएसबी ओमवीर सिंह पुरकाजी, एडीओ आईएसबी अमरीश कुमार सदर, एडीओ आईएसबी राजेन्द्र कुमार चरथावल ब्लॉक तथा एडीओ कृषि रक्षा अनंगपाल बुढ़ाना और एडीओ सहकारिता सुधीर कुमार गुप्ता शाहपुर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचातयों में प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे। ये सभी एडीओ प्रशासक के पद पर रहते हुए प्रधान, समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों का निर्वहन नई ग्राम पंचायत के गठन होने तक करेंगे। ग्राम पंचायतों में प्रशासक अधिकतम छह माह तक तैनात रहेंगे।
धमाकेदार ख़बरें
