मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा, बकरीद और अन्य त्योहारों पर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, कानून से खिलवाड़ करने वाले बचेंगे नहीं।

जिला पंचायत सभागार में त्योहारों को लेकर मस्जिदों के इमाम, धर्मगुरु और जिम्मेदार लोगों के साथ हुई बैठक डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का माहौल न बनने पाएं।

क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे और निचले स्तर पर मौजिज लोगों के साथ बैठक करेंगे। डीएम ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन 24 घंटे उपलब्ध है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न की जाएं। ईद की नमाज मस्जिद के अंदर रहकर की जाएं।

एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में सामंजस्य बनाये रखे, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाएं। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर पैनी नजर रखे और उसका तत्काल निस्तारण कर सूचित करें। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार उपस्थित रहे।