मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर देर रात हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
बताया गया कि शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार सफारी कार सामने से आ रही जेसीबी से टकराई गई थी। उसमें तीन लोग सवार थे।

उधर, पुलिस ने इस हादसे में मृत दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मुजफ्फरनगर में हुए दर्दनाक हादसे में घायल युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक तीनों युवकों की पहचान हो गई है। सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि जानसठ रोड पर हुए हादसे में राहुल पुत्र सुभाष निवासी एकता विहार रुड़की चुंगी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व दो अन्य अनुराग व सतपाल निवासी झांसी की मृत्यु हो गई। अभी तहरीर नहीं आई हैं। झांसी से परिजन अभी पहुंचे नहीं है।