
देश में आज से कुछ साल पहले बेटियों के लिए बिजनेस या नौकरी छोड़िये, पढ़ाई पूरी कर पाना मुश्किल था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. क्योंकि आज महिलाएं ना सिर्फ हर मोर्चे पर डटी हुईं बल्कि पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. कई महिलाओं ने नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी बड़ा नाम कमाया है. इसी लिस्ट में नाम आता है लीना तिवारी का, शायद यह नाम आपने पहली बार सुना होगा. क्योंकि जब भी देश की सबसे दौलतमंद महिलाओं की बात होती है तो लोगों के जहन में रेखा झुनझुनवाला, सावित्री जिंदल, किरण मजूमदार शॉ समेत अन्य वुमेन एन्टरप्रिन्योर का नाम आता है.
लीना तिवारी हमेशा मीडिया की चकाचौंध और सुर्खियों से दूर रहती हैं. शायद इसीलिए बहुत से लोग उनके नाम से वाकिफ नहीं है. देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल लीना तिवारी आखिर कौन हैं और क्या करती हैं? यह जानने की इच्छा आपके मन में हो रही है तो आइये आपको बताते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.
लीना तिवारी फॉर्मा कंपनी यूएसवी इंडिया की चेयरमैन हैं. इस साल अप्रैल में जारी फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार, वे भारत की 5वीं सबसे अमीर महिला हैं. इस कंपनी की स्थापना 1961 में उनके दिवंगत पिता विट्ठल गांधी ने रेवलॉन के साथ मिलकर की थी. 65 वर्षीय वुमेन एन्टरप्रिन्योर लीना तिवारी 2022 में फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 51वें स्थान पर रहने में कामयाब रहीं.
धमाकेदार ख़बरें
