नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग पूरी सीरीज से बाहर हो गई हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा है. स्टार खिलाड़ी मेग लैनिंग चिकित्सकीय कारणों से एशेज दौरे से बाहर हो गई हैं. मेग लैनिंग टीम की सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक भी हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेडिकल स्टाफ की सलाह पर लैनिंग को एक मेडिकल मुद्दे के कारण टीम से वापस ले लिया गया है, जिसके लिए घर से प्रबंधन की आवश्यकता होती है. लैनिंग के खेलने के लिए वापसी की समयरेखा नियत समय में स्पष्ट हो जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन प्रमुख (महिला क्रिकेट) शॉन फ्लेगलर ने कहा, ‘यह मेग के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण झटका है और वह स्पष्ट रूप से एशेज से बाहर होने से निराश है, यह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण साीरीज है और उसे याद किया जाएगा, लेकिन वह पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता को समझती हैं.’
मेग घर पर ही रहेगी जहां वह मेडिकल स्टाफ के साथ काम करना जारी रखेगी ताकि जल्द से जल्द खेल में लौट सकें. अब मेग लैनिंग की अनुपस्थिति में एलिसा हीली 22 जून से शुरू होने वाली 2023 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी. वहीं, उप-कप्तान के रूप में ताहलिया मैक्ग्रा द्वारा उन्हें सहयोग दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ए दौरे के कारण लैनिंग को टीम में नहीं बदला जाएगा, जो खिलाड़ियों को आवश्यकतानुसार दोनों टीमों के लिए उपलब्ध होने और पार करने की अनुमति देता है.
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलीग गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.
एशेज 2023 का शेड्यूल
टेस्ट: 22-26 जून, नॉटिंघम