मुज़फ्फरनगर। सुबह सवेरे दिशा शौच को गए बुजुर्ग का शव गन्ने खेत में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए नमूने सेम्पल एकत्र किये हैं। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग सुक्कड सुबह सवेरे दिशा शौच के लिए घर से निकले थे। काफी समय बीत जाने पर भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने गांव में इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर खेतों में तलाश शुरू की तो गांव के पास ही गन्ने के खेत में बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सेम्पल एकत्र किये हैं। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुजुर्ग सुक्कड़ की मौत से पत्नी अतरी बेटे प्रेम व प्रवीण तथा परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।