मुजफ्फरनगर. भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का जिला बागपत क्षेत्र के गांव निवासी युवक से सोशल मीडिया के ज़रिए दोस्ती हो गई, जो बाद में प्रेम सम्बधों में बदल गई। जिसके चलते लगभग ग्यारह दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गए थे।
युवती के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सोमवार को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। युवती के थाने पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी रही। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए हैं।