मुजफ्फरनगर। प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले सफाई कर्मचारी ने ग्राम प्रधान पर रेप का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन एसएसपी को सौंपा।
मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची गांव निवासी महिला ने बताया कि गांव में वह सफाई कर्मचारी की नौकरी करती है। महिला ने ग्राम प्रधान पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके चलते उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान उनपर जबरन मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहें है। पीडित ने इस संबंध में एक ज्ञापन एसएसपी को सौंपा।