नई दिल्ली। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हुई थी, इस सीजन में अभी तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी कई युवा खिलाड़ी अपने धमाकेदार खेल के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, लेकिन इस सीजन में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बार में बताएंगे जो टीम की जीत में बड़ा योगदान दे सकते हैं, लेकिन इन्हें अभी तक प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला है.

मोहम्मद नबी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीजन में धीरे-धीरे प्वाइंट्स टेबल में पिछड़ती जा रही है. KKR अपने पिछले चारों मुकाबले हार चुकी है. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस बार कोलकाता की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वे आईपीएल (IPL) में अपने दम पर कई मुकाबले जीता चुके हैं, लेकिन इस सीजन में नबी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. नबी टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं, वे अब तक 87 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 23 की औसत से 1517 रन बनाए हैं और 74 विकेट ले चुके हैं.

यश धुल
यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 से चर्चा में आए थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया था. यश धुल ने इस वर्ल्ड कप के बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक ठोक कर धमाल मचा दिया था. यश धुल इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. ग्लेन फिलिप्स को हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. 25 साल के ग्लेन फिलिप्स को 163 टी20 मैच खेलने का अनुभव है, लेकिन उन्हें इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. फिलिप्स ने टी20 में 4321 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है.