भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ दो महीने का वक्त बचा है. इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरूआत कर दी है. हालांकि, पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को दूसरे वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

यह मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेला गया था, उन्हें आराम दिया गया था. रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली थी. इस मैच में ईशान किशन के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और पूरी टीम 181 रनों पर सिमटी गयी. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका वेस्टइंडीज दौरे में अब तक का प्रदर्शन उन्हें विश्वकप टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है.

रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टीम में न होने के बाद मैच की पूरी जिम्मेदारी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, उमरान मलिक और कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर थी. लेकिन यह सभी इसे निभाने में बुरी तरह असफल रहे. वर्ल्डकप की तैयारी को लेकर काफी अहम मानी जा रही इस सीरीज में युवा खिलाड़ी जैसा परफॉर्मेंस कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि यदि उनका फॉर्म आगे भी इसी तरह का रहा तो वर्ल्डकप टीम से उनका पत्ता कट सकता है.

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक फ्लॉप रहे हैं. जहां बात करें टेस्ट सीरीज की तो गिल ने दोनों टेस्ट खेले जिनकी 3 पारियों में केवल 23 रन बनाए. वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में 20.50 के मामूली औसत से गिल केवल 41 रन बना पाए हैं. यानी अब दोनों सीरीजों में वो एक फिफ्टी लगा पाने में भी असफल रहे हैं.

टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव का वनडे इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप शो जारी है. अपने करियर में सूर्या ने अबतक 25 मैच खेले हैं जिनमें 23.80 के औसत से केवल 476 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से केवल 2 फिफ्टी निकली हैं. जहां पिछली 16 पारियों की बात करें तो इनमें वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो वनडे सीरीज के दो मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 43 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या9 ही रह जाएगा.