मेरठ। लंबे समय से जमे दरोगाओं के बृहस्पतिवार को ट्रांसफर हो गए, जिनमें मेरठ के पांच थानेदार समेत 48 दरोगा शामिल हैं। मेरठ सहित रेंज के 5 जिलों में 108 दरोगा और दो इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर हुआ है।
जिले में सदर, टीपीनगर, इंचौली, मुंडाली बहसूमा थाने का चार्ज दरोगा पर था। डीजीपी के निर्देश के बावजूद थानों से दरोगा नहीं हट रहे थे। आईजी रेंज ने बृहस्पतिवार को जिले के इन पांचों दरोगाओं समेत 48 दरोगाओं के ट्रांसफर दूसरे जिलों में कर दिए। इसके अलावा बागपत, हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद जिले के भी दरोगाओं के ट्रांसफर किए हैं। मेरठ रेंज में 104 दरोगाओ के आईजी रेंज ने ट्रांसफर किए हैं। 4 दरोगा व 2 इंस्पेक्टरों ने ट्रांसफर कराने के लिए आईजी रेंज ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया था। आईजी ने इनका भी ट्रांसफर कर दिया है। आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि यह ट्रांसफर काफी दिनों से रुके हुए थे। थानों में या अन्य विभागों में तैनात दरोगाओं को जल्द ही रिलीव किया जाएगा। यह दरोगा लंबे समय से जनपद में मठाधीश बने बैठे थे।
मठाधीश बने थानों में जमा दरोगा के ट्रांसफर के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। मलाईदार थानों पर अब इंस्पेक्टरों की नजर है। इंस्पेक्टरों ने भी अपने आकाओं से सिफारिशें लगवानी शुरू भी कर दी हैं। सदर बाजार, टीपी नगर, इंचौली थाने में अब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग हो सकती है। एक साथ जनपद से 48 दरोगाओं के ट्रांसफर होने से बेचैनी भी है। जिसको लेकर जिला स्तर पर कानून व्यवस्था को देखते हुए रिलीव करने का प्लान बन रहा है। आईजी प्रवीण कुमार का कहना कि डीजीपी के आदेश के अनुसार थानों में इंस्पेक्टर राज कायम होगा। बड़े थाने में इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग होगी और 20 फीसदी ही दरोगा को थाने का चार्ज मिलेगा। एसएसपी कानून व्यवस्था को देखते हुए थानों में पोस्टिंग ही करेंगे।