जौनपुर. जौनपुर में शनिवार की देररात पुलिस और बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा-कारतूस और बाइक के साथ ही लूट का सामान व नकदी बरामद किया है।

नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने जौनपुर में पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत बीतीरात स्वाट, सर्विलांस और लाइन बाजार पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ होकर मड़ियाहूं जाने वाले है । प्रसाद तिराहे पर चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा दिया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

बदमाशों द्वारा की गई फ़ायरिंग में दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। लाइन बाजार के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी तथा दूसरी गोली हेड कांस्टेबल गोविंद तिवारी के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गयी।

पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनो बदमाशों की पहचान सोमपाल बावरिया और विक्की के रूप में हुई है। दोनों शामली जिले के रहने वाले है। दोनों बदमाशों के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगे जबाबी फ़ायरिंग में दोनों गोली लगने से घायल हुए है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। दोनों बावरिया गिरोह के है। दोनों के पास से दो तमंचा कारतूस, लूट के सामान, बाइक बरामद हुई है। केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।