सहारनपुर। नानौता में देवबंद रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे नानौता के देवबंद रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास बाइक व कार की टक्कर हो गई। इसमें मुजफ्फरनगर में तैनात बाइक सवार पुलिसकर्मी सीपी 1878 विवेक कुमार और सीपी 1666 सुनील कुमार घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता पर लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शीतल कुमार शर्मा ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।