मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे और जानसठ कोतवाली क्षेत्र में मोरना-जानसठ मार्ग पर हुए सड़क हादसों में युवक सहित दो की मौत हो गई। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर, हादसे में एक युवक की मौत का मुकदमा थाना सिखेड़ा में भी दर्ज कराया गया।
पहला हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। सिखेड़ा के मूल निवासी अधेड़ भंवर सिंह वर्तमान में थाना मंसूरपुर के गांव बोपाड़ा में रहते थे। उनके परिजन सिखेड़ा में रहते हैं। वह रविवार देर रात में साइकिल से चावल का कट्टा लेकर बोपाड़ा से सिखेड़ा जा रहे थे। मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बिलासपुर कट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में भंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मंगलवार को मृतक के बेटे मंजीत ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। इसके अलावा जानसठ निवासी शाहिद ने थाना सिखेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया कि कई दिन पहले उनका भतीजा साकिब और सैफ अली बाइक से मुजफ्फरनगर से घर आ रहे थे। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में एक डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। दोनों युवक हादसे में घायल हो गए थे। घायल साकिब की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
दूसरा हादसा जानसठ कोतवाली क्षेत्र में हुआ। सोमवार को गांव पिमौड़ा निवासी योगेंद्र और अजय अपने तीन साथियों के साथ दो बाइकों से ककरौली क्षेत्र के गांव खाइखेड़ा से वापस लौट रहे थे। मोरना-जानसठ मार्ग पर गांव तालड़ा के पास बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से योगेंद्र और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पहुंचाया। डॉक्टरों ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि योगेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।