मुजफ्फरनगर। गांव छपार निवासी नफीस पुत्र लतीफ सब्जी बेचने का काम करता था। मंगलवार देर शाम को वह रेहडे में परेई गांव से सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर बिजोपुरा कट के पास पहुंचा तो पीचे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुसरा मामला गांव बरला में देवबंद मार्ग का है। मंगलवार देर रात में 35 वर्षीय इमरान पुत्र नवाब निवासी पठानपुरा बैरियान देवबंद जनपद सहारनपुर पैदल ही बरला से देवबंद जा रहा था, जैसे ही वह बिजलीघर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव.को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर परिजनों भी वहां पहुंच गए।