
मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के एनएच 58 पर दिन निकलते ही बस ने किसान की भैसा बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में एक किसान अंकितऔर भैसे की दर्दनाक मौत हो गई। एक घायल राजेश की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि किसान का छोटा भाई राजेश हादसे में घायल हो गया, वहीं गुस्साएं किसानों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया और शव को पीएम के लिए भेज दिया।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सामने का है, जहां बेगराजपुर निवासी 27 वर्षीय किसान अंकित अपने छोटे भाई राजेश के साथ मंसूरपुर मिल में भैंसा बुग्गी से गन्ने डाल कर घर जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे 58 पर दिल्ली की ओर से आ रही अनियंत्रित टूरिस्ट प्राइवेट बस ने भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही 27 वर्षीय किसान अंकित सहित भैसे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि किसान का छोटा भाई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हादसे के बाद गुस्साएं किसान और परिजनों ने हंगामा करने के साथ-साथ नेशनल हाईवे 58 पर शव को रखकर जाम लगा दिया और मौके पर मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मुआवजे की मांग करने लगे, वही घंटों लगाए गए जाम में पुलिस प्रशासन ने किसानों को शांत किया और मृतक किसान के परिवार को 7 लाख रुपये की आर्थिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया और पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने बस को पकड़ लिया लेकिन बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
धमाकेदार ख़बरें
