मुज़फ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र में दयालपुरी स्थित सहज पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार पति-पत्नी को स्विफ्ट कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी अवधेश निवासी गांव सपनावत थाना धौलाना जिला हापुड़ की उपचार के दौरान खतौली अस्पताल में मौत हो गई।

हापुड़ जिले के गांव सपनावत निवासी बाइक सवार अवधेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ रतनपुरी निवासी अपने बहनोई यशवीर सिंह के यहां त्योहार मनाने आये थे। देर शाम दोनों बाइक द्वारा वापिस जा रहे थे। तभी सहज पब्लिक स्कूल के पास स्विफ्ट कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गए।

पुलिस ने दोनों घायलों को खतौली स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने महिला सुनीता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा। अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर नही दी गयी।