मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में हनुमान चौक के पास हुए हादसे में टैंकर से कुचल कर एक महिला की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। पुलिस के अनुसर शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान चौक के निकट बाइक सवार दो लोगों को टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।