शामली। शामली में बुधवार को पुलिस हिरासत में लिए गए युवक ने धारदार वस्तु से अपना गला रेत लिया। आरोपी युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ उप जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश हुए थे। वहीं मामले एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक को लेकर जा रहे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली के मोहल्ला रेलपार निवासी धर्मेंद्र बुधवार को शराब पीकर गुरुद्वारा तिराहे पर हंगामा कर रहा था। डायल-100 पुलिस उसे पकड़कर आदर्शमंडी थाने ले गई थी। वहां से शांति भंग के मामले में धर्मेंद्र का चालान कर उप जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार की कोर्ट में पेश किया गया। बताया गया कि दो पुलिसकर्मी उसे मोटर साईकिल से तहसील स्थल कोर्ट ले गए थे। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी हुए। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी शामली ला रहे थे। बताया गया कि धर्मेंद्र ने लघुशंका के बहाने पुलिस कर्मियों को रोक लिया तथा वहां किसी नुकीली चीज से अपना गला रेत लिया। उसे सीएचसी शामली लाया गया जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर किया गया है। आरोपी की हालत गंभीर बताई जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है वह किसी व्यक्ति की निजी कार पर चालक है तथा नशे का आदी बताया जाता है। सीओ प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय धर्मेंद्र ने अपने गले पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया। उसे मेरठ मेडिकल भेजा गया है।
मुजफ्फरनगर में मजदूरी मांगने पर मजदूर की कैंची घोंपकर हत्या, मचा कोहराम https://t.co/AbvUt1W0RN
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 6, 2021