शामली। ट्यूबवेल का बोरिंग खराब होने के बावजूद भी विद्युत विभाग ने एक किसान को करीब 1.36 लाख बिल भेज दिया। इससे आहत किसान ने एसडीएम से शिकायत पत्र देकर समस्या का समाधान नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
कस्बा निवासी बिजेंद्र पुत्र सुखबीर ने वर्ष 2007 में कस्बा निवासी तारा चंद की कृषि भूमि खरीदी थी। जिसकी ट्बयूवैल पर एक बिजली का कनेक्शन लगा था, लेकिन कुछ समय बाद उक्त ट्यूबवैल का बोरिंग ठप हो गया। जिसके बाद गत 22 मई 2014 को विजेन्द्र ने विद्युत विभाग को ट्यूबवेल का पूरा बिल जमा कर कनेक्शन अपने नाम करा लिया।
कनेक्शन को दूसरे चक मे शिफ्ट कराने के लिण् प्रार्थना पत्र भी दे दिया, लेकिन विभाग द्वारा न तो स्टीमेट जमा कराया गया न कनेक्शन शिफ्ट हुआ। जून 2020 में विद्युत विभाग ने किसान को 1 लाख 36 हजार का नोटिस थमा कर आरसी जारी कर दी। जिसके बाद किसान ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर जांच की मांग की, लेकिन लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। पीड़ित किसान ने एसडीएम निकिता शर्मा को शिकायत कर कनेक्शन को स्थाई रूप से विच्छेद कराने की मांग की है।