शामली। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित अनिल उर्फ पिटू की निशानदेही पर एके-47 के 115 कारतूस और बरामद किए हैं।
थानाभवन पुलिस ने चार अप्रैल को चेकिग के दौरान एक कार से एके-47 और 1300 कारतूस के साथ अनिल उर्फ पिंटू निवासी हडौली माजरा गांव जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में बताया था कि एके-47 उसने अपने साथी अनिल बंजी निवासी सिसौली गांव जिला मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर 11 लाख रुपये में संजीव जीवा के गुर्गों से खरीदी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों का सात दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का रिमांड मंजूर किया था। गुरुवार को पुलिस अनिल बंजी को मेरठ और अनिल उर्फ पिंटू को मुजफ्फरनगर जेल से लाई थी। रिमांड के दौरान दोनों से शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जिले की पुलिस ने पूछताछ की थी। रिमांड के दौरान थानाभवन पुलिस ने आरोपित अनिल उर्फ पिंटू की निशानदेही पर उसके गांव हडौली माजरा से एके-47 राइफल के 115 कारतूस और बरामद कर लिए। शुक्रवार को एनआइए लखनऊ और स्थानीय खुफिया विभाग ने भी दोनों आरोपितों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधी पूरी होने पर शुक्रवार शाम को दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस बाराबंकी जेल में बंद कुख्यात संजीव जीवा को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।