शामली। निकाय चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को डीएम ने जिले के 10 निकायों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट और 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इतना ही नही 10 उडन दस्ते भी तैयार किए गए है। 10 निकायों के लिए 29 आरओ व 32 एआरओ की नियुक्ति की गई है। उधर एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह को नगरीय चुनाव के लिए एमसीसी प्रभारी बनाया गया है।
कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर प्रभारी अधिकारी / सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी अधिकारियों को निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने जहां मतदान के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण देने, मतदान हेतु वाहनों की अधिग्रहण की कार्यवाही करने, रूट चार्ट तैयार करने, मतपत्र व्यवस्था एवं मतदान हेतु 1000 मत पेटिकाओं की व्यवस्था करने, निर्वाचन सामग्री की खरीद करने के निर्देश दिए। उन्होने नामांकन कराये जाने हेतु तहसील स्तर पर अध्यक्ष व सदस्य हेतु नियुक्त किए गए रिर्टनिंग आॅफिसर व सहायक रिर्टनिंग आॅफिसरों को वार्डवार कमरों को चिन्हित करने की भी जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर विशू राजा आदि मौजूद रहे।
शामली। प्रभारी अधिकारियों को मतदान स्थल एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दो दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। डीएम के संज्ञान में लाया गया है कि कुछ मतदान केन्द्रों व स्थलों पर विद्युत प्रकाश, पानी, शौचालय व रैंप की व्यवस्था नही है। डीएम ने मतदान केन्द्रों पर पडी ईटों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं।
शामली। पब्लिक इंटर कालेज कैराना, राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज झिंझाना एवं नई मंडी स्थल शामली में अस्थायी स्ट्रांग रूम बनाये गए है। डीएम ने एसडीएम को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है, जिससे कि स्ट्रांग रूम पर पाई गई खामियों को समय से पूर्ण करा लिया जाये।
शामली। शामली जनपद में 10 निकाय है। इनमें शामली, कांधला व कैराना में नगर पालिका एवं एलम, बनत, जलालाबाद, थानाभवन, झिंझाना, ऊन व गढीपुख्ता में नगर पंचायते है। इन 10 निकायों में वोटरों की संख्या 341875 लाख है। इनमें पुरूष वोटर 179701 व महिला वोटरों की संख्या 16217 है। जबकि कुल वार्डो की संख्या 173, मतदान केन्द्रों की संख्या 101 व मतदान स्थलों की संख्या 384 है।
शामली। नगर निकाय चुनाव कराने के लिए जिले में 83 वाहनों की जरूरत पड़ेगी। डीएम जसजीत कौर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को तत्काल वाहनों की अधिग्रहण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें 3 पोलिंग पार्टी रवाना होने वाले वाहनों की संख्या 13, चार पार्टी वाले 31, पांच पार्टी वाले 14, 6 पार्टी वाले 16 और 7 पोलिंग पार्टी वाले 6 वाहनों की जरूरत पड़ेगी।