
मुजफ्फरनगर। जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आज एक ओर बडी सौगात मिली है। जिला कचहरी स्थित एनआईसी आफिस में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑन लाइन 36 सड़कों का शिलान्यास किया है। जिसमें से 30 सड़के जिला पंचायत और 6 सड़के ग्राम्य विकास विभाग की है। जिला पंचायत अपनी 30 सड़कों को करीब 7.97 करोड़ की लागत से बनाएगी। जबकि ग्राम्य विकास विभाग की छह सड़कों का बजट 4.20 करोड़ रुपए है।
एएमए जितेन्द्र कुमार तोमर ने बताया कि रविवार को लखनऊ से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से ऑनलाइन शिलान्यास किया है। इस दौरान एनआईसी आफिस में केन्द्रीर राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, ग्राम्य विकास विभाग से रवि देवी उपस्थित रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर सीट से सांसद डा. संजीव बालियान ने बताया कि जनपद की कुल 36 सड़कों का शिलान्यास हुआ है। जिसमें से 30 सड़क जिला पंचायत और 6 सड़क ग्राम्य विकास विभाग की है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत की तीस सड़कों की लंबाई करीब 30.26 किलोमीटर तक सड़क बनाएगी। इसमें से कुछ सड़के ऐसी है जिनकी मरम्मत आदि कराई जाएगी। इन सड़कों के बनने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा। इसके अलावा ग्राम्य विकार विभाग की छह सड़कों के लिए 4.20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
अभी-अभीः शामली में बाजारबंदी को लेकर डीएम ने जारी किए ये आदेश… https://t.co/GB9wp9SaRU
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 29, 2020
धमाकेदार ख़बरें
