शामली। खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक मार्च से छह मार्च तक अभियान चलाकर 30 नमूने लिए थे, लेकिन इनमें से 17 नमूने फेल हो गए हैं। मावा, पनीर, बेसन, नमकीन, मैदा, गुझिया, क्रीम, सरसों का तेल आदि खाद्य पदार्थ शामिल थे। विभाग ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर एक माह का समय दिया है। एक माह में रिपोर्ट नहीं दी जाती है तो उनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा कराया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर ने बताया कि एक मार्च से छह मार्च तक जनपद में खाद्य एवं पेय पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया गया था। छह दिन में 30 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। वहां से जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें 17 नमूने फेल हो गए हैं। मनोज तोमर ने बताया कि शामली के सब्जी मंडी में पनीर, अपना मार्केट में मावा, शिव चौक से मावा, हनुमान टिल्ला से गुझिया, कांधला के शेखजादगान से सरसों का तेल, मेन बस स्टैंड से पनीर, बंतीखेड़ा गांव से बेसन, नमकीन, मैदा, कैराना के दरबार खुर्द से नमकीन, क्रीम, छडि़यान से मैदा, हसनपुर लुहारी से बेसन, कैडी से मावा, भूरा से मावा, गंगेरू से मावा, जलालाबाद बाबूपुरा देहात से बिस्कुट का नमूना फेल हुआ है।

उन्होंने सभी दुकानदारों को नोटिस भेजकर एक माह में सैंपल की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि रिपोर्ट नहीं दी जाती है तो उनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।