जलालाबाद। जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार की शाम कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुराने बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर रखे थैले को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। इसमें करीब 18 हजार रुपये, सिगरेट थी। दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शामली निवासी सिगरेट सेल्समैन सोनू कुमार, रोहित कुमार जलालाबाद में दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पुराने बस स्टैंड के निकट इंद्रा द्वार स्थित मारूफ टी स्टाल पर बुधवार की देर शाम सिगरेट की सप्लाई के लिए पहुंचे थे । सिगरेट की सप्लाई मारूफ को देने के लिए थैले को दुकान पर ही बैंच पर रख दिया।

आरोप है कि इसी बीच बाइक पर सवार होकर एक बदमाश पहुंचा और बैग को उठाकर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। शोर शराबा होने पर बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। दोनों बदमाश पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।