शामली. थाना क्षेत्र के ककड़ीपुर मोड़ के निकट ट्रैक्टर के नीचे दब गए 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की मौत को लेकर परिजनों में भारी कोहराम मचा है। वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या होने की आशंका जताई है।

कस्बा एलम निवासी जनार्दन का 20 वर्षीय पुत्र शिवम आसपास क्षेत्र में ट्रैक्टर से खेत जोतने का काम करता है। सोमवार को शिवम ट्रैक्टर लेकर कस्बे के ही समीप स्थित एक किसान के खेत पर खेत को जोतने के लिए गया था। शिवम ट्रैक्टर लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग ककड़ी पूर्व मोड़ के निकट पहुंचा तो समीप के गहरे खेत में ट्रैक्टर पलट जाने से युवक उसके नीचे दब गया। युवक ने शोर शराबा कर मदद के लिए आसपास लोगों को बुलाया लेकिन उससे पूर्व ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके चलते एलम चौकी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में चौकी प्रभारी एसआई अंकुर चौधरी का कहना है कि ककड़ीपुर मोड़ के निकट ट्रैक्टर पलट जाने से शिवम नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।