शामली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की 2023 की परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्रों को लेकर जिले में 24 आपत्तियां मिली है। आपत्तियों में विद्यार्थियों की संख्या क्षमता से अधिक होना, परीक्षा केंद्र की दूरी ज्यादा होने, परिवहन की व्यवस्था न होने आदि की रही है। कई कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने आधारभूत सुविधाएं व संसाधन न होना बताते हुए परीक्षा केंद्र न बनाए जाने की मांग की है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए चार दिन पहले जिले में 37 परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड की तरफ से जारी की गई थी। बोर्ड ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के संबंध में 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित केंद्रों को लेकर 24 आपत्तियां आई है। इनमें जय भारत किसान इंटर कॉलेज चौसाना ने आपत्ति दर्ज कराई है कि उनके कॉलेज का परीक्षा केंद्र करीब 20 किलोमीटर दूर वैदिक इंटर कॉलेज पिंडोरा जहांगीरपुर को बनाया गया है। वहां जाने के लिए यातायात के पर्याप्त साधन भी नहीं है।
इसी तरह लाडो देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसाला ने बताया कि उनके कॉलेज की 88 छात्राओं का परीक्षा केंद्र जनता इंटर कॉलेज लिसाढ़ को बनाया है, वहां जाने के लिए परिवहन की सुविधा नहीं है, इसलिए नजदीक का परीक्षा केंद्र बनाया जाए। यूनिक इंटर कॉलेज कांधला, आदर्श जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसनपुर लुहारी, जनता वैदिक इंटर कॉलेज पिंडोरा जहांगीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज उमरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज केरटू समेत कई कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने परीक्षा के लिए आधारभूत सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध न होना बताते हुए परीक्षा केंद्र न बनाए जाने की मांग की।
जबकि हिंदू इंटर कॉलेज कांधला ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की है। इसके अलावा लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थानाभवन, बाबू जवान सिंह इंटर कॉलेज खंदरावली, पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना, लाला इंद्रप्रकाश इंटर कॉलेज बाबरी, वैदिक इंटर कालेज कुरमाली की तरफ से केंद्र की क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों का केंद्र बनाए जाने की शिकायत की है। डीआईओएस ने बताया कि सबसे ज्यादा आपत्तियां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का केेंद्र बनाए जाने की आई है। आपत्तियों का निस्तारण अगले सप्ताह में डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।