शामली। जनपद के 18 स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। प्रशासन ने सभी स्कूलों के ऊपर से विद्युल लाइन हटाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखा। जिला विद्युत विकास निधि योजना से 27 लाख रुपये खर्च कर लाइन को हटाया जाएगा।
पिछले कई वर्षों से जनपद के 18 परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाइन के तार झूल रहे हैं। ऐसे में कई बार प्रधानाध्यापक लाइन को हटाने के लिए डीएम व बीएसए को पत्र लिख चुके थे। डीएम रवींद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग को पत्र लिखा और लाइन को हटाने के आदेश दिए। जिसके बाद स्कूलों को चिह्नित किया गया। बीएसए कोमल ने बताया कि अगड़ीपुर, बसी चुधयारी, टिटौली, लिसाढ़, गढ़ीरक्खा, रामपुर खेड़ी, लोहरीपुर, भाज्जू, जलालपुर, समसपुर, बुटराड़ी, अलीपुर खुर्द, महमूदगढ़, रायपुर, अलाउदीन पुर, पटनी परतापुर, बानीपुर, बलवा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की सूची तैयार की गई और जिला विद्युत विकास निधि योजना से इस लाइन को हटाने का निर्णय लिया। योजना के फंड से 27 लाख रुपये की लागत से लाइन को हटाया जाएगा।